RELAINCE FOUNDATION DEVEOPMENT LEAGUE: 10 खिलाड़ियों के साथ जेएफसी रिजर्व टीम ने दर्ज की जीत

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग के एक मैच में जेएफसी की टीम ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:09 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर रिजर्व टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शिलांग में चल रहे रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट (आरएफडीएल) जोनल राउंड (नॉर्थ-ईस्ट) के एक मैच में मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन को 3-1 से मात दी. जीत के साथ जेएफसी की टीम चार मैचों में छह अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. मैच ने 30वें मिनट में नाटकीय मोड़ लिया जब, जेएफसी के अमजद को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाते हुए मैदान से बाहर कर दिया. इसके बाद जेएफसी की टीम ने वापसी करते हुए 33वें मिनट में विवान ज्योति लश्कर के एक शानदार गोल की मदद से मैच में बढ़त बना ली. हाफटाइम से पहले मिले इंजरी टाइम (45 2) में मिजोरम की टीम ने वापसी करते हुए एलेक्स की गोल की बदौलत मुकाबले में 1-1 गोल से बराबरी हासिल कर ली. 50वें मिनट में रैमसन सिंह व 87वें मिनट में लॉमसांगजुआला ने एक-एक गोल करके जेएफसी को मैच में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी. जेएफसी रिजर्व टीम का अगला मैच में 12 फरवरी को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version