Rfdl Football League Jfc : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब रिजर्व टीम ने जीत से की शुरुआत

jamshedpur sports news. रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग के एक मैच में जेएफसी की टीम ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:52 PM
an image

जमशेदपुर. शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में मंगलवार से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग (आरएफडीएल) के जोनल राउंड (उत्तर-पूर्व) की शुरुआत हुई. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम ने अपने पहले मैच में शिलांग लाजोंग एफसी को 2-0 से मात दी. पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम और 67वें मिनट में रेमसन के दो गोलों ने जेएफसी की मैच में जीत सुनिश्चित की. जमशेदपुर एफसी अपने अगले मैच में 6 फरवरी को सुबह 8.30 बजे रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग मैच में क्लासिक एफए का सामना करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version