जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की रिजर्व व यूथ टीम के लिए बुधवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा. नॉर्थईस्ट की टीम ने शिलांग में खेले गये रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड (नॉर्थ-ईस्ट) के एक मैच में जेएफसी रिजर्व टीम को 3-1 से मात दी. जेएफसी की ओर से विवान ज्योति लश्कर (52वें मिनट) ने एक गोल किया. वहीं, नॉर्थईस्ट के लिए गुनलिबा, एनके रोहेन सिंह और फ्रेडी ने एक-एक गोल किये. इस हार के बाद जमशेदपुर एफसी तालिका में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, क्लासिक एफए और आइजोल एफसी के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है. इधर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये अंडर-17 यूथ फुटबॉल लीग के एक मैच में एआइएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी की टीम ने जेएफसी यूथ अंडर-17 टीम को 7-0 से मात दी. हार के बावजूद जेएफसी 18 अंकों के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि एआइएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी 22 अंकों के साथ शीर्ष पर है. दोनों टीमें 15 फरवरी को वापसी करना चाहेंगी. अंडर-17 टीम पश्चिम बंगाल के कलना में एसकेएम स्पोर्ट्स का सामना करेगी.वहीं, रिजर्व टीम अपने अगले आरएफडीएल मुकाबले में मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन से भिड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है