RELIENCE FOUNDATION LEAGUE : आइजोल एफसी ने जमशेदपुर रिजर्व को हराया
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS: रिलायंस फाउंडेशन फुटबॉल लीग के एक मैच में आइजोल की टीम ने जेएफसी रिजर्व को हराया.
जमशेदपुर. शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में खेले जा रहे रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंडे (नॉर्थ-ईस्ट) के एक मैच में आइजोल एफसी ने जमशेदपुर एफसी की रिजर्व टीम को 1-0 से हराया. आइजोल एफसी ने पहले हाफ में गोल किया. इसके बाद जेएफसी की टीम ने वापसी करने की निरंतर कोशिश की लेकिन वह विफल रहे. यह जेएफसी रिजर्व की लगातार दूसरी हार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है