डेवलपमेंट लीग में खेलेगी जेएफसी रिजर्व टीम
jamshedpur sports news. शिलांग में 5-13 दिसंबर तक रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. शिलांग में 5-13 दिसंबर तक रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम शिरकत करेगी. शिलांग में नॉर्थ-ईस्ट रेस्ट ऑफ इंडिया जोनल फेज के मुकाबले खेले जायेंगे. जेएफसी टीम में अंडर-17 व अंडर-21 आयु वर्गों के खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा और मैच एक्सपोजर दिया जायेगा. रिलायंड फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग को भारतीय फुटबॉल में एक खास मुकाम हासिल है. यहां खेलने वाले कई खिलाड़ी वर्तमान में इंडियन सुपर लीग, आइलीग व राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं. जेएफसी की टीम कोच कैजाद अंबापार्दीवाला के नेतृत्व में शिरकत करेगी. जमशेदपुर का पहला मैच 5 दिसंबर को सेनापति एफसी से, 7 दिसंबर को साइ आरसी से, 9 दिसंबर को क्लासिक फुटबॉल एकेडमी से, 11 दिसंबर को टोडो एफसी से, 13 दिसंबर को फुटबॉल चेंज से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है