Jamshedpur News. मानगो गोलचक्कर से हटेगा धार्मिक निशान खंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा

मामला : मानगो में फ्लाईओवर के निर्माण का

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:18 PM

Jamshedpur News.

मानगो में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से मानगो गोलचक्कर के समीप से धार्मिक निशान खंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा हटायी जायेगी, क्योंकि फ्लाईओवर का पिलर उस स्थल पर आ रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने के बाद धार्मिक निशान खंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा पुन: स्थापित की जायेगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव को निर्देश दिया गया कि इस मामले में संबंधित स्थानीय व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर जल्द आवश्यक निर्णय लें. साल 2022 में मानगो गोलचक्कर में खंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा अनावरण पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया था. मानगाे में जाम से निजात दिलाने के मकसद से जमशेदपुर का पहला फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. यह फ्लाईओवर डिमना राेड स्थित उलीडीह थाना के पास से और दूसरा छाेर पायल सिनेमा के पास हनुमान मंदिर के पास से उठेगा तथा सुवर्णरेखा नदी पार करते हुए मरीन ड्राइव गोलचक्कर महाराणा प्रताप प्रतिमा चाैक पहुंचेगा.

जुस्को ने मानगो से डिमना रोड में लगे होर्डिंग हटाने को कहा

जुस्को ने मानगो नगर निगम को मानगो चौक से डिमना चौक में लगे सभी होर्डिंग व विज्ञापनों को हटाने के लिए कहा है. फ्लाईओवर के निर्माण को देखते हुए सभी होर्डिंग व विज्ञापनों को हटाने को कहा है. होर्डिंग लगे होने की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. मानगो नगर निगम से आदेश निर्गत होने के बाद एजेंसी के अलावा कई लोगों ने होर्डिंग व विज्ञापनों को लगा रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version