Jamshedpur news. मानगो में एनसीपी ने शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव को किया याद

‘पीढ़ियों को यह हमेशा प्रेरणा मिलती रहे कि हम किन कारणों से गुलाम हुए और कितनी शहादतों के बाद हमें आजादी मिली’

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:58 PM
an image

Jamshedpur news.

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एनसीपी कार्यालय में बुधवार को शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह की शहादत दिवस पर अनवर हुसैन की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी का संचालन मोहम्मद रिजवान ने किया. बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय, सौरभ ओझा, नागा यादव व अशोक महतो उपस्थित थे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि हमें देश में एक ऐसा माहौल एक ऐसा वातावरण बनाने कि आवश्यकता है, जिसमें सभी भारतवासियों खासकर हमारे आने वाली पीढ़ियों को यह हमेशा प्रेरणा मिलती रहे कि हम किन कारणों से गुलाम हुए और कितनी शहादतों के बाद हमें आजादी मिली थी. गोष्ठी में तबरेज खान, इकबाल खान, शौकत अंसारी, मोहम्मद शब्बीर, अब्दुल जब्बार, शेख अमजद, फिरोज, सुहैल अंसारी, शेख बसीर मुख्य रूप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version