करतार सिंह सराभा का बलिदान इतिहास का प्रकाशस्तंभ : अमरप्रीत सिंह काले
करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर :साकची कालीमाटी रोड स्थित नमन कार्यालय में शनिवार को अमर बलिदानी करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने किया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने कहा कि करतार सिंह सराभा का बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अमूल्य अध्याय है. उनका जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखाता है. नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि करतार सिंह सराभा का बलिदान इतिहास का एक ऐसा प्रकाशस्तंभ है, जो हमें सिखाता है कि सच्ची देशभक्ति शब्दों में नहीं, कर्मों में निहित होती है. आज हम स्वतंत्र हैं, तो इसका श्रेय सराभा जैसे अमर बलिदानियों को जाता है. हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और देशहित में कार्य करना चाहिए. कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह, रामकेवल मिश्रा, वरुण कुमार, राघवेंद्र शर्मा ने भी करतार सिंह सराभा के जीवन और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर विचार साझा किये. कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय और करतार सिंह सराभा अमर रहें के नारों के साथ सराभा जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है