धनबाद भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सरयू राय ने भेजा स्मार पत्र

Reminder sent against Dhanbad BJP candidate

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:29 AM

200 एकड़ जमीन कब्जे की शिकायत, ग्रामीणों पर किये गये जुल्म का प्रस्तुत किया ब्योरा

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक स्मार पत्र भेजा है, जिसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी द्वारा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों पर उनके द्वारा किये गये अत्याचार का संक्षिप्त ब्योरा है. विधायक के ग्रामवासी भी इससे अछूता नहीं हैं. उन्होंने ग्रामीणों और सरकार की करीब 200 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. जेल की ऊंची दीवार की तरह चहारदीवारी खड़ी कर चारों ओर से घेर लिया है. एक ग्रामीण पथ को भी चहादीवारी के भीतर कर उस पर बड़ा गेट लगा दिया है. इस स्मार पत्र में उपयुक्त के बारे में ग्रामीणों के नाम सहित आंखों देखा ब्योरा दिया गया है, जो स्वतः स्पष्ट है.श्री राय ने ग्रामीणों की रैयती जमीन पर से कब्जा हटाने और सरकारी जमीन एवं सरकारी परिसंपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की मांग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है. श्री राय ने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री फिलहाल राज्य से बाहर हैं, उनके आने पर उनसे मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version