बिष्टुपुर : कारोबारी पर मारपीट और पांच करोड़ रुपये रंगदारी का केस दर्ज
कारोबारी पर मारपीट व पांच करोड़ रुपये रंगदारी का केस दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर न्यू सीतारामडेरा निवासी व रॉक स्टोन ट्रेवल्स एक्सप्रेस प्रालि के संचालक अविनाश कुमार राय के बयान पर कारोबारी कदमा विजया हेरिटेज निवासी रोहित शंकरका उर्फ रोहित अग्रवाल के खिलाफ मारपीट, जान मारने की धमकी देने व पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया गया है. घटना गत 11 फरवरी की है. दर्ज प्राथमिकी में रॉक स्टोन ट्रेवल्स एक्सप्रेस के संचालक अविनाश कुमार राय ने बताया है कि गत 11 फरवरी को रोहित शंकरका समेत दो युवक बिष्टुपुर भदानी ट्रेड सेंटर स्थित कार्यालय पहुंचे और कर्मचारी भवेश प्रसाद यादव के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उनलोगों ने कार्यालय में रखे 30 हजार रुपये नगद के अलावा चेक बुक, कंपनी का स्टांप समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात लेकर चले गये. घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना की शिकायत करने जब वे रात में बिष्टुपुर थाना जा रहे थे तो रोहित अग्रवाल ने फोन पर बेटी का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा पांच करोड़ रुपये रंगदारी के रूप में मांग की. इधर, पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.