वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पिछले दिनों एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हुए रैगिंग के मामले को लेकर इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज कराते हुए पुलिस को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था, ताकि उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जा सके, लेकिन सनहा दर्ज कराने के 12 दिन बितने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा इसकी रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन को नहीं दी गयी है, जबकि रैगिंग कमेटी ने निर्णय लिया था कि तीन दिनों के अंदर पुलिस रिपोर्ट देगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं उसके बाद न तो पुलिस रिपोर्ट दी है और न ही कॉलेज प्रबंधन इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. ज्ञात हो कि तीन जुलाई को एमजीएम कॉलेज में एक रैगिंग का मामला सामने आया था. इसके बाद पांच जुलाई को रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गयी, जिसमें दोषियों पर सनहा दर्ज कर पुलिस से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी थी. वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस से रिपोर्ट मांगी गयी है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है