Jamshedpur news. बिरसानगर के राजेश समेत 14 आरक्षी का हुआ फेरबदल
एसएसपी ने अविलंब नये स्थल पर योगदान करने का दिया निर्देश
Jamshedpur news.
एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के 14 आरक्षियों का फेरबदल किया है. इसके तहत बिरसानगर थाना में पदस्थापित आरक्षी राजेश कुमार के अलावा आजादनगर थाना के मुंशी आद्या शरण राय, परसुडीह थाना के मुंशी नीतू कुमारी समेत गोलमुरी पुलिस केंद्र में पदस्थापित बलिस्टर यादव, महेश्वर मोची, अमित कुमार मिश्रा, अमित कुमार, अजमत हुसैन खान, जगदीश कुमार महतो, मनोज सिंह, बोड़ाम थाना के इमरान खान, जुगसलाई क्यूआरटी के शहनवाज आलम, सीसीआर क्यूआरटी के सुधाकर कुमार और मानगो यातायात थाना के सरजू रजक शामिल हैं.एसएसपी ने गत 11 फरवरी को निर्देश जारी करते हुए अविलंब नये जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया है. हालांकि अभी भी कई आरक्षी अपने कार्यस्थल पर पदस्थापित हैं. उन्होंने नये स्थल पर योगदान नहीं दिया है. राजेश कुमार का तबादला मुसाबनी थाना, आद्या शरण राय का गोलमुरी थाना, नीतू कुमारी का सुंदरनगर थाना, बलिस्टर यादव का साकची यातायात थाना, महेश्वर मोची का जुगसलाई यातायात थाना, अमित कुमार मिश्रा का घाटशिला अंचल कार्यालय, अमित कुमार का बिष्टुपुर यातायात थाना, इमरान खान का मानगो यातायात थाना, अजमत हुसैन खान का सीसीआर टैंगो मोबाइल, शहनवाज आलम का सीसीआर टैंगो मोबाइल, जगदीश कुमार महतो अपराध शाखा, सुधाकर कुमार का टेल्को अंचल कार्यालय, सरजू रजत का सामान्य शाखा और मनोज सिंह का गोपनीय शाखा में तबादला किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है