वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शनिवार को भी एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. साकची क्षेत्र में अभियान चला कर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान 70 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. एसडीओ धालभूम ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करनी चाहिए. जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआइ सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर साकची डीआरएसएम प्रकाश गिरी व अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है