बाल तस्करी रोकने के लिए अहम कदम उठायेंगे बस्तीवासी

सोनारी में विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:25 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सोनारी आदर्श सेवा संस्थान के प्रांगण में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी विरोध दिवस पर बाल तस्करी की रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फाउंडेशन ने बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. आदर्श सेवा संस्थान ने बाल तस्करी रोकने के लिए एवं जागरूकता फैलाने के लिए जमशेदपुर के स्लम बस्तियों के युवा, युवतियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीद्रनाथ चौबे मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा जायसवाल ने की. उषा महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में लखी दास, राजेश कुमार, रीना दत्ता, देबूतोष, सुषमा, मोहिनी, निशा, मानु, वर्षा आदि उपस्थित थे.

बाल तस्करी रोकने के लिए बस्तीवासी यह कदम उठायेंगे

– प्रत्येक बस्ती के निवासियों का एक रजिस्टर बनाया जायेगा

– प्रत्येक बस्ती में पांच युवा, युवतियों और नागरिकों को लेकर एक समिति बनायी जायेगी- बस्तियों में बाहर से आने वाले लोगों पर समिति द्वारा नजर रखी जायेगी

– बस्तियों में बाल तस्करी, बाल शोषण पर चर्चा कर पहचान की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version