दुर्गापूजा को लेकर जेएनएसी के अधिकारियों के बीच तय हुई जिम्मेदारी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने इस बार दुर्गा पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की है. इससे श्रद्धालुओं और पूजा कमेटियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं और पूजा कमेटियों को असुविधा न हो इसे लेकर सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में अक्षेस कार्यालय में बैठक हुई. इसमें अधिकारियों के बीच क्षेत्र का निर्धारण और जिम्मेदारी तय की गयी. प्रतिमा विसर्जन तक साफ-सफाई, पानी टैंकर, हाइ मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट की शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है. विशेष सफाई के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाने को कहा गया. स्वच्छता निरीक्षक को सफाई के प्रति मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. मूर्ति विसर्जन के लिए सुवर्णरेखा नदी किनारे बनेंगे कुंडकृष्ण कुमार ने कहा कि सुवर्णरेखा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की ओर से कृत्रिम कुंड तैयार किये जायेंगे. उन्होंने पूजा समितियों और शहरवासियों से आग्रह किया है कि घर और पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन नदी के पास बनाये गये कृत्रिम कुंड में करें. बता दें कि साल 2023 में जमशेदपुर में 424 जगहों पर दुर्गापूजा हुई थी. इनमें 324 पूजा पंडाल लाइसेंसी और 100 गैर लाइसेंसी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है