ट्रेनों में सीनियर सिटीजन के लिए दी जाने वाली छूट को बहाल करें : समिति

आमबागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 7:34 PM

– जनता की समस्याओं को लेकर शंभू चौधरी ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर जन कल्याण समिति के बैनर तले शनिवार को समिति के अध्यक्ष शंभू चौधरी ने जनता से जुड़ी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसमें ट्रेनों में सीनियर सिटीजन के लिए दी जाने वाली छूट को बहाल करने, शहर में एम्स हॉस्पिटल व एयरपोर्ट बनाने, झारखंड में सर्वे कराकर विधानसभा की सीटों को बढ़ाने व विधान परिषद का गठन करने की मांग मुख्य है.शनिवार की सुबह सबसे पहले समिति के लोग आमबागान मैदान में जुटे. याहां से समिति के अध्यक्ष शंभू चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता व सदस्य पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उसके बाद समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. शनिवार से इसकी शुरुआत हो गयी है. उन्होंने जमशेदपुर में सर्वे कराकर अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने, विधवा व विकलांग पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने, एक रुपये में महिलाओं के लिए फिर से जमीन मकान की रजिस्ट्री की व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही बिजली के हाई टेंशन तार के समीप बने घरों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का इलाज कर रहे अस्पतालों के बकाये का अविलंब भुगतान करने, एमजीएम अस्पताल की जर्जर स्थिति में संतोषजनक सुधार करने, फुटपाथ के दुकानदारों को हटाने से पहले उनके जीवन यापन की व्यवस्था की करने, सोनारी के दोमुहानी के पास डंप हो रहे शहर के कचरे से निकलने वाले प्रदूषण का समाधान करने, कदमा व सोनारी के गैर कंपनी क्षेत्र में जुस्को का पानी व बिजली की व्यवस्था करने, मानगो में अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं बिछी है, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर पाइप बिछा कर पूरे मानगो में पानी की आपूर्ति शुरु करने, मानगो को जाम मुक्त बनाने के लिए फ्लाईओवर का काम जल्द से शुरू करने, मानगो में एक महिला कॉलेज की स्थापना करने, मानगो क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उच्च विद्यालय का निर्माण कराने, खेलों के मैदानों को पार्क में तब्दील करने पर अविलंब रोक लगाने, झारखंड में जाति प्रमाण पत्र पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की भी मांग की. इस दौरान पप्पू सिंह, डॉ डीके सिंह, अर्जुन सिंह, शंकर लाल, धनंजय सिंह, सोनी यादव, चंदा सिंह, एके सिंह, दीपक पूर्ति, अखिलेश कुमार, आलोक तिवारी, अमर जायसवाल, जनार्दन सिंह, एकता झा, कांता सिंह, रेखा सिंह, आफताब आलम, निर्भय सिंह, संजीव झा, अजय दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version