टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रागंण में शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया.
जमशेदपुर :
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रागंण में शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में महाबीर प्रसाद शर्मा, धरणीधर बनर्जी, प्रमोद कुमार राय, मोतिउर रहमान, धनपति महतो, अशोक कुमार, रवींद्र प्रसाद शामिल हैं. सम्मान समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सबका सुझाव हम लोगों के लिए नये कार्य करने का नया रास्ता बनाता है. पिछले दो वेतन समझौता से हमलोग बच्चों की शिक्षा के लिए लगातार प्रबंधन से मांग कर रहे थे. उसकी रूपरेखा तैयार हो गयी है और बच्चों को बहुत जल्द इसका लाभ मिलेगा. ऐसे ही बहुत सारे सुझाव कर्मचारियों के माध्यम से आते हैं. यूनियन प्रबंधन से बात कर उसे लागू करने का काम करती है. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हर एक कमेटी मेंबर बड़ी तत्परता के साथ सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. आप सब को जब भी आवश्यकता हो तो यूनियन के सारे मेंबर आपके लिए खड़े हैं. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है