19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीगोड़ा में नशे में धुत युवक ने रिटायर्ड फौजी दंपति पर किया हमला , ब्रह्मानंद में भर्ती

बारीगोड़ा में नशे में धुत युवक ने रिटायर्ड फौजी दंपति पर किया हमला , ब्रह्मानंद में भर्ती

– अस्पताल लेकर जाने के दौरान कार रोक कर किया हमला
– बार बार हत्या करने की धमकी दे रहा था नशे में धुत युवक


Retired IAF couple attacked/Jamshedpur : परसुडीह थानांतर्गत बारीगोड़ा ग्रामीण बैंक के पास के रहने वाले Indian air force के रिटायर्ड Officer वेद प्रकार को उनके पड़ोस के रहने वाले शंभू नाथ सिंह ने शराब की बोतल से सिर पर हमला कर दिया. हमले में बाद जब वह इलाज कराने के लिए अपनी कार से अस्पताल जाने लगे तो शंभू नाथ ने उनकी कार को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. उनकी Wife पर हमला भी किया. सिर पर गंभीर रूप से चोट लगने के कारण वेद प्रकाश को ब्रह्मानंद अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है. घटना छह जुलाई की है. इस संबंध में वेद प्रकार का आरोप है कि घटना के संबंध में शिकायत करने के लिए वह परसुडीह थाना गयी थी. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं दर्ज की.
घटना के संबंध में घायल वेद प्रकाश ने बताया कि छह जुलाई की रात 10.30 बजे वह अपने कुत्ते को बाहर घूमा रहे थे. उसी दौरान वह अपने दूसरे पड़ाेसी शिव नारायण सिंह से गली से पानी की निकासी के संबंध में बात किये. इतने में शंभूनाथ सिंह उर्फ सोनू शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा. जब उन्होंने उसका विरोध किया तो सोनू ने शराब की बोतल से उनके सिर पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने जब उनकी पत्नी चंचला कुमारी आई तो नशे में धुत सोनू ने उनसे भी मारपीट की. इसके बाद चंचला कुमारी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस से मदद के लिए कॉल किया. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पुलिस पहुंची.
पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का लगा आरोप
घायल वेद प्रकाश ने कहा कि स्थानीय परसुडीह थाना में मारपीट की लिखित सूचना देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा था. जब उनकी पत्नी चंचला ने एसएसपी से शिकायत करने की बात की तो शिकायत ली गयी. वेद प्रकाश ने बताया कि शंभुनाथ सिंह उर्फ सोनू और उनके पिता विजय सिंह से उनका नाली को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है. इस मामले में वेद प्रकाश ने दो बार पूर्व भी परसुडीह थाना में शिकायत कर चुके थे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले का निष्पादन कर दिया था. लेकिन विवाद फिर से शुरू हो गया. अब शंभू नाथ सिंह उनकी हत्या करने की धमकी दे रहा है.
कोट :
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर गयी थी. ब्रह्मानंद में भर्ती होने के कारण कपाली ओपी की पुलिस ने एक दिन बाद घायल का बयान दर्ज किया है. कपाली ओपी से बयान परसुडीह थाना नहीं पहुंचा था. इस बात की जानकारी घायल को दिया गया है. परसुडीह पुलिस कपाली पुलिस से तालमेल बना कर काम कर रही है. फर्द बयान संभवत: गुरुवार को आ जायेगा. उसके बाद केस दर्ज किया जायेगा. हमला करने वालों पर कार्रवाई भी होगी. केस नहीं दर्ज करने वाली बात गलत है. मामले की पूरी जानकारी पुलिस के संज्ञान में है और पुलिसिया कार्रवाई चल रही है.
फैज अहमद, थाना प्रभारी, परसुडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें