बकाया वेतन की मांग को लेकर मानगो निगम कार्यालय पर प्रदर्शन
दो माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर मानगो नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, टीपर चालकों ने बुधवार को कामकाज ठप कर दिया और निगम कार्यालय गेट पर संवेदकों के खिलाफ नारेबाजी की.
आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर दो माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर मानगो नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, टीपर चालकों ने बुधवार को कामकाज ठप कर निगम कार्यालय गेट पर संवेदकों के खिलाफ नारेबाजी की. मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने सफाई कर्मियों से बातचीत की. दो दिन में बकाये वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद चालकों ने हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की घोषणा की. दोपहर एक बजे से सभी सफाई कार्य में लग गये. अपर आयुक्त ने ठेका कंपनी के अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया. इधर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव रमेश मुखी ने कहा कि मानगो नगर निगम के कर्मचारियों का दो माह का वेतन बकाया है. संवेदक के बार-बार आश्वासन के बाद भी जब इन्हें वेतन नहीं मिला तो उन्होंने आंदोलन की राह चुनी और काम ठप कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है