झारखंड के तीन जिलों के बच्चे राजस्व कर्मियों की हड़ताल झेल रहे दंश, नहीं बन रहा कोई भी प्रमाण-पत्र

कोल्हान के तीनों जिलों में राजस्व कर्मियों की हड़ताल से अंचल कार्यालयों में कामकाज ठप है. इसका सबसे अधिक असर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाति, आवासीय, आय समेत अन्य प्रमाण-पत्र बनाने वाले छात्रों पर पड़ा है.

By Sameer Oraon | September 20, 2022 2:09 PM

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिलों में राजस्व कर्मियों की हड़ताल से अंचल कार्यालयों में कामकाज ठप है. इसका सबसे अधिक असर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाति, आवासीय, आय समेत अन्य प्रमाण-पत्र बनाने वाले छात्रों पर पड़ा है. प्रमाणपत्र के अभाव में विद्यार्थी परीक्षा के आवेदन नहीं भर पा रहे. वहीं जमीन म्यूटेशन, रेंट रसीद, सत्यापन और जांच का काम भी लंबित हो रहा. सोमवार तक जाति, आवासीय, आय समेत दूसरे प्रमाण-पत्र के लिए जमशेदपुर अंचल में 410 अौर मानगो में 260 ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं.

लाभुकों के बोल

प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. हड़ताल के कारण उनका काम रुका हुआ है.

रमेश कुमार, बागबेड़ा

जमीन म्यूटेशन के लिए दो दिन पहले आवेदन किया था. हड़ताल में काम लटक गया है. पता नहीं यह हड़ताल कब तक चलेगी और कब काम होगा.

गीता देवी, छोटा गोविंदपुर

अधिकारी के बोल

राजस्व कर्मियों के सामूहिक हड़ताल के कारण प्रमाण-पत्र बनाने का काम रुका हुआ है. सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

अमित कुमार श्रीवास्तव, जमशेदपुर सीओ

Next Article

Exit mobile version