अर्बन क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा, कमी को दूर करने का निर्देश
अर्बन क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा, कमी को दूर करने का निर्देश
कुपोषित बच्चों को खोजकर उपचार केंद्र भेजने का निर्देश
जमशेदपुर :
सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में सोमवार को पीएसआई इंडिया के सहयोग से सिटी लेवल रेज टूल इंप्लीमेंटेशन मीटिंग कम वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए मरीजों को क्या सुविधा मिल रही है, इसकी जानकारी ली गयी. इसके साथ ही योजनाओं को चलाने में क्या दिक्कत आ रही है, इसमें क्या कमी है, इसको कैसे दूर किया जा सकता है. इसपर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही हाल में शुरू होने वाले परिवार कल्याण कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जा सकता है, इसपर विचार किया. इसके साथ ही कुपोषित बच्चों को खोजने के साथ उसको कुपोषण उपचार केंद्र भेजने के लिए कहा गया. इस बैठक में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉक्टर जुगेश्वर प्रसाद, डीपीएम, डीपीसी, पीएसआई इंडिया से डॉक्टर खुशबू कुमारी, अखिलेश कुमार एवं लोक स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है