साकची में शहादत दिवस पर क्रांतिकारी छात्रों को याद किया गया

शहीद स्थल पर एक स्मारक पत्थर स्थापित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:18 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साकची बसंत टॉकीज गोलचक्कर में लौहनगरी जमशेदपुर के तीन क्रांतिकारी छात्र प्रणव मुखर्जी, राजीव रंजन एवं मोहम्मद मुसीन को उनकी शहादत दिवस पर याद किया गया. उनकी स्मृति में शहीद स्थल पर उनके नाम का एक स्मारक पत्थर स्थापित किया गया. शहर के लोगों ने शहीद चौक पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक समिति व जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया गया. इसका नेतृत्व मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य कर रहे थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अरविंद वैद्य ने किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुरेश दत्त पांडे, संतोष अग्रवाल, योगेश शर्मा, विष्णु भगवान पाठक, अवधेश पाठक, देवनाथ शर्मा, पीएन सिंह, वशिष्ठ नारायण तिवारी, अजय कुमार दुबे, कमल प्रसाद सिंह आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version