दोस्तों से मिलकर वापस घर लौट रहा था अमन
ठेकेदार अमरेंद्र शर्मा का छोटा बेटा था अमन
फोटो- सूरजन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के टाटानगर स्टेशन के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार अमन शर्मा (26) की मौत हो गयी. अमन बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला था. वह ठेकेदार अमरेंद्र शर्मा का छोटा बेटा था. घटना बुधवार की रात करीब 12.30 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमन अपने दोस्तों से मिलने के लिए गया था. दोस्तों से मिलने के बाद वह स्कूटी से बर्मामाइंस की रेलवे स्टेशन सेकेंड एंट्री गेट से घर की ओर लौट रहा था. उसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे एक हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में अमन की गर्दन टूट गयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बर्मामाइंस और बागबेड़ा दोनों पुलिस बारी-बारी से मौके पर पहुंची. लेकिन थाना के सीमा विवाद को लेकर शव कुछ देर तक मौके पर ही पड़ा रहा. उसके बाद बागबेड़ा पुलिस ने शव को टाटा मेन अस्पताल के शीतगृह में रखवाया.पढ़ने में काफी तेज था अमन
पुलिस और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अमन पढ़ने में काफी तेज था. वह वर्तमान में आरपीएफ की परीक्षा की तैयारी करता था. हाल ही में अमन ने दाे परीक्षा भी दी थी. जिसका रिजल्ट अभी नहीं आया है. इसके अलावे वह अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है