12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. जंग से लड़ने के लिए दूरगामी परिणामों पर फोकस करने का सही वक्त

जंग और कोटिंग्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर बोले वक्ता

Jamshedpur news.

आइआइएम जमशेदपुर चैप्टर द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड, सीएसआइआर-एनएमएल और एनआइटी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में जंग और कोटिंग्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुक्रवार को गोलमुरी स्थित होटल में समापन हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन समापन के अवसर पर जंग की चुनौतियां, सतत विकास और परिपत्र अर्थव्यवस्था – आगे का रास्ता शीर्षक पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया. सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ रघुवीर सिंह द्वारा संचालित इस सत्र में उद्योग और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के विशेषज्ञ एक साथ एकत्रित हुए. बनाये गये चार पैनल में सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी, टाटा टिनप्लेट के कार्यकारी प्रभारी उज्ज्वल चक्रवर्ती, सीएसआइआर-आइएमएमटी भुवनेश्वर के निदेशक डॉ रामानुज नारायण व टाटा स्टील कलिंगनगर सीआरएम पर्यावरणीय मुद्दों के विशेषज्ञ प्रवीण थंपी ने इस बात पर सहमति प्रदान की जंग को मिटाने के लिए के लिए कुशल योजना के तहत रणनीति बनाने और उसे जमीन स्तर पर उतारने की आवश्यकता है. यह तभी संभव हो पायेगा, जब सभी एकीकृत होकर इस पर गंभीरता के साथ इस पर तत्काल काम करने की आवश्यकता है. अनुसंधान एवं विकास से वैज्ञानिकों और उद्योगों से आग्रह किया कि वे आरंभिक लागत के बारे में नहीं सोच कर इसके दीर्घकालिक पर्यावरणीय प्रभावों पर विचार करें.

सम्मेलन के सुबह के सत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों के वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा. सत्र में भाषण, तकनीकी वार्ता और पोस्टर सत्रों की का भी आयोजन हुआ. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा टिनप्लेट के इआइसी उज्ज्वल चक्रवर्ती और विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएसआईआर-आइएमएमटी के निदेशक डॉ रामानुज नारायण ने अपनी बातों को रखा. सत्र को आइआईएम के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, आइथ्री-सी के अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह, टाटा स्टील के डॉ एएन भगत और उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में निमाई चंद्र गोराईं, महेश, वालुंज, सैकत मंडल, अनुश्री नाग, ललित मीना, तानाजी के चव्हाण, भरत सिंह चाहर, अरिंदम चक्रवर्ती, वाई उषा, जुआन डेविड एम ग्युरेरो, रोहित कुमार, अपूर्बा मैती, देविना रत्नम और सुमन प्रधान को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें