Loading election data...

आरएमएस को हराकर आरके मिशन चैंपियन

जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:40 PM

जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. फाइनल मैच में आरके मिशन सिदगोड़ा की टीम ने आरएमएस खूंटाडीह को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हसिल किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, बीसीसीआइ के मैच रेफरी राजीव सेठ, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह मौजूद थे. आरके मिशन सिदगोड़ा के ऋषि को मैन ऑफ द सीरीज व अक्षत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. जुस्को स्कूल साउथ पार्क के रेहान को इमर्जिंग प्लेयर घोषित किया गया. यह आयोजन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एसएस रजी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ ईश्वरान अय्यर, परिसर निदेशक डॉ अंगद तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया. इस स्पोर्ट्स लीग का संचालन यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से किया गया. इसमें डॉ रूपा सरकार, विशाल, अमित समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version