जमशेदपुर. आरएमएस खूंटाडीह के दसवीं के छात्र कृष दुबे का चयन झारखंड अंडर-19 बैडमिंटन टीम में किया गया. हाल ही में गिरिडीह में संपन्न हुए झारखंड स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 एकल वर्ग में कृष ने खिताब अपने नाम किया. वहीं, अंडर-19 व अंडर-17 युगल वर्ग में वह उपविजेता बने. अब कृष 5-8 अगस्त तक गया में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. हाल ही में भुवनेश्वर में संपन्न हुए अंडर-19 ऑल इंडिया रैकिंग चैंपियनशिप में कृष मुख्य ड्रॉ तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. उन्होंने चार राउंड की बाधा पार करके मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बनायी थी. कृष के पिता जय दुबे व माता पुष्पा देवी अपने बेटे को शटलर बनाने के लिए हल संभव सुविधायें दे रही है. आरएमएस की प्राचार्या डॉ परिणीता शुक्ला ने सम्मानित किया. इनके अलावा कृष को सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, अरुण जॉन, पुरुषोत्तम पांडेय ने भी सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है