न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे 3 दोस्त, टेल्को में पेड़ से टकराई कार, 2 की मौत

Road Accident in Jamshedpur: जमशेदपुर में न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए निकले 3 दोस्त टेल्को में दुर्घटना का शिकार हो गए. 2 की मौत हो गई. एक के दोनों पैर टूट गए.

By Mithilesh Jha | January 1, 2025 4:48 PM

Road Accident in Jamshedpur|जमशेदपुर, निखिल सिन्हा : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए 3 दोस्त निकले थे. तेज रफ्तार कार की एक पेड़ से टक्कर हुई और 2 दोस्तों की मौत हो गई. घटना टेल्को थाना क्षेत्र के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास हुई. तेज रफ्तार कार (जेएच0505सीजी-6390) ने जैसे ही पेड़ को ठोकर मारी, उसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. मृतकों में एक की उम्र 20 और दूसरे की 23 वर्ष थी.

रात को करीब 2 बजे हुई दुर्घटना

मृतकों की पहचान टेल्को बैंक ऑफ इंडिया के पास क्वार्टर नंबर के2-15 में रहने वाले रोशन कुमार (20) और छोटा गोविंदपुर निवासी आयुष चौहान (23) के रूप में हुई है. दोनों युवकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी आयुष मिश्रा (20) के दोनों पैर टूट गए हैं. टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है.

रात के 11:30 बजे दोस्तों के साथ घूमने निकला था आयुष चौहान

आयुष चौहान के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे उसने कहा कि वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है. इतना कहकर वह अपनी बाइक से निकल गया. फिर तीनों दोस्त एक जगह पर मिले. उसके बाद रोशन कुमार ने अपनी बलेनो कार निकाली और तीनों उस कार में सवार होकर पार्टी मनाने के लिए निकल गए. रोशन ही कार चला रहा था.

जमशेदपुर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खड़ंगाझार से टेल्को स्टेडियम की ओर आ रहे थे तीनों दोस्त

आयुष चौहान के परिजनों ने बताया कि आगे की सीट पर आयुष चौहान बैठा था. तीनों दोस्त खड़ंगाझार की ओर से टेल्को स्टेडियम की ओर आ रहे थे. उसी दौरान उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग क्वार्टर से बाहर निकले.

टाटा मोटर्स अस्पताल में रोशन की मौत, टीएमएच में आयुष ने तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने फौरन टेल्को पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में फंसे तीनों लड़कों को बाहर निकाला और टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचा. यहां रोशन कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आयुष मिश्रा और आयुष चौहान को टीएमएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सुबह करीब 5 बजे आयुष चौहान की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

टाटा कमिंस में ट्रेनी था आयुष चौहान

बताया जा रहा है कि आयुष ने डिप्लोमा की डिग्री ली थी. इसके बाद वह टाटा कमिंस में ट्रेनी के रूप में काम कर रहा था. आयुष के पिता वीरेंद्र कुमार भी टाटा कमिंस में कर्मचारी हैं. रोशन भी किसी संस्थान से पढ़ाई कर रहा था.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: झारखंड का तापमान घटकर 6.1 डिग्री हुआ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड के कोंकादासा गांव में आखिर कब उगेगा विकास का सूरज? नए साल पर पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version