रांची में टाटा स्टील कर्मी की इलाज के दौरान मौत, कल हो गये थे भीषण सड़क हादसे का शिकार
रांची के सड़क हादसे में घायल टाटा स्टील कर्मी सुनीत कुमार मिश्रा की मौत हो गयी है. वह कल भी भीषण कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे.
रांची : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एनएच पर कार दुर्घटना में घायल टाटा स्टील कर्मी सुनीत कुमार मिश्रा की गुरुवार को मौत हो गयी. वह टाटा स्टील में आईटी विभाग के एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. कल शाम वह रांची में भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे. जिसके बाद उनका इलाज रिम्स में चल रहा था.
सुनीत कुमार मिश्रा कल हो गये थे कार दुर्घटना का शिकार
गौरतलब है कि टाटा स्टील कर्मी सुनीत कुमार मिश्रा बुधवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में भीषण कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे. इस हादसे वह कार के अंदर फंस गये. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गये उसे कार से बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिये बुंडू स्वास्थ्य केंद्र ले गये. लेकिन चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया.
कल पत्नी को छोड़ने गये थे रांची
सुनीत दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा है. कल से ही उनके परिजन रिम्स में मौजूद थे. इस संबंध मृतक के साथी व कांग्रेस नेता शिवनंदन सिंह ने बताया कि वह बुधवार को कार से पत्नी को छोड़ने रांची एयरपोर्ट गया था. लौटने के क्रम में एनएच पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे उनकी आज इलाज के दरम्यान मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. उनके निधन पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, संस्थान के सहकर्मियों ने घटना पर शोक जताया है.
Also Read: जमशेदपुर के बागबेड़ा में 2 बाइक पर 4 अपराधी और ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला समेत 3 लोगों को लगी गोली