25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान के इन तीन जिलों में आठ सड़कों का होगा निर्माण, 120 गावों के 1 लाख लोगों को होगा फायदा

कोल्हान के तीनों जिलों में विधायकों की अनुशंसा पर 30 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का निर्माण आरइओ (ग्रामीण कार्य विभाग) करायेगा. इससे 120 गांव की एक लाख की आबादी को फायदा होगा.

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिलों में विधायकों की अनुशंसा पर 30 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का निर्माण आरइओ (ग्रामीण कार्य विभाग) करायेगा. इससे 120 गांव की एक लाख की आबादी को फायदा होगा. आरइओ ने 8 सड़कों के निर्माण का टेंडर जारी किया है. सबसे अधिक पांच सड़कों का निर्माण पूर्वी सिंहभूम में होगा. पश्चिम सिंहभूम में एक सड़क जबकि सरायकेला-खरसावां में दो सड़कों का निर्माण होगा.

आरइओ के कार्यपालक अभियंता राजेश रजक ने बताया कि बहरागोड़ा प्रखंड में एक, जमशेदपुर प्रखंड में एक अौर पोटका प्रखंड में तीन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.

प्रस्तावित सड़क की लंबाई व लागत

बहरागोड़ा एनएच से दुधकुंडी लोधबनी तक 5.6 किमी 5.43करोड़

पोटका देवली चौक से नुवगांव सड़क 2.8 किमी 2.13करोड़

पोटका रुगड़ी से जामडीह चौक तक 2.3 किमी 2.12करोड़

जानेगोड़ा से लाटकूगोड़ा नरवा तक 2.4 किमी 2.05करोड़

पोटका कमलपुर से हेंसागोड़ा तक 2.2 किमी 1.86 करोड़

सरायकेला एनएच 33 से रोयाडीह तक 5.7 किमी 2.30करोड़

सरायकेला रामगढ़ मोड़ से कांदरबेड़ा तक 2.4 किमी 1.30करोड़

सिंहपोखरिया से बामेबासा तक 3.8 किमी 3.24करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें