राजनीतिक कारणों से लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने नहीं बनने दी सड़क : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर :
खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा होते हुए गोविंदपुर तक बनने वाली सड़क का जल्द शिलान्यास होगा. इसके निर्माण के लिए मंगोतिया कंपनी को 18.41 करोड़ में टेंडर फाइनल कर दिया गया है. कंपनी को वर्क ऑर्डर भी संबंधित विभाग ने आवंटित करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को साकची स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से लंबित इस सड़क के निर्माण से 50 हजार से अधिक लोगों की हर दिन की समस्या का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले उन्होंने जनता से वादा किया था, जिसे पूरा होते देख उन्हें खुशी हो रही है. आजसू ने 10 साल क्षेत्र में राज किया, लेकिन जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया. यह सड़क भी लोकसभा चुनाव के पहले बन जानी थी, लेकिन इसे राजनीतिक कारणों से रुकवा गया ताकि झारखंड सरकार की बदनामी करवा कर भाजपा वोट का श्रेय ले सके. श्री कालिंदी ने बताया कि 7.670 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण के बाद चार साल तक रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संवेदक की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है