Loading election data...

जमशेदपुर में ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल की क्या शंकाएं हैं, उन सारी शंकाओं को हम दूर करने की कोशिश करेंगे और 1932 का खतियान लागू करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 11:24 AM

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि हर हाल में 1932 का खतियान लागू करेंगे. जुगसलाई में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर 1932 का खतियान लागू नहीं कर पाएंगे तो फिर यहां के लोगों की पहचान कैसे बचेगी. यहां के लोगों की पहचान को बचाना है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा. जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

राज्यपाल की शंका दूर कर करेंगे लागू

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल की क्या शंकाएं हैं, उन सारी शंकाओं को हम दूर करने की कोशिश करेंगे और इसको लागू करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: जमशेदपुर में CM हेमंत सोरेन ने कहा – 1932 का खतियान हर हाल में करेंगे लागू

जनता के हितों में करना है काम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये चुनी हुई सरकार है. इस सरकार को जनता के हितों में काम करना है. राज्यपाल के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्यपाल की परेशानी क्या है और वह क्या चाहते हैं. यह देखने के बाद ही हम तय कर पाएंगे कि आगे क्या करना है.

Also Read: झारखंड के धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस, अशोक गोप की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीएम हेमंत सोरेन ने की हवाई सेवा की शुरुआत

सीएम हेमंत सोरेन ने सोनारी एयरपोर्ट पर जमशेदपुर से कोलकाता की हवाई सेवा की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इसके बाद वे समीक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मंत्री चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, विधायक सरयू राय, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, विनय चौबे सहित कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं.

Also Read: Budget 2023 Expectations: कृषि स्टार्टअप व पशुपालन को लेकर बजट से बीएयू के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें

Next Article

Exit mobile version