Jamshedpur news. 10.18 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों की होगी विशेष मरम्मत
विधायक सविता महतो ने चांडिल व ईचागढ़ में किया मरम्मत कार्य का भूमिपूजन
Jamshedpur news.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत चांडिल व ईचागढ़ प्रखंड की छह सड़कों का मंगलवार को विधायक सविता महतो ने भूमिपूजन कर विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया. चांडिल प्रखंड क्षेत्र के फदलोगोड़ा से शाही झरना, जामडीह रामगढ़ होते हुए एनएच 33 तक, एनएच 33 से काटिया तक, पीडब्ल्यूडी रोड पालगम मोड़ से छातारडीह तक, ईचागढ़ में पीडब्ल्यूडी रोड से चिरुगोड़ा तक, कुइडीह से ब्लॉक बॉर्डर मैसारा तक व कुंदरीलोंग से घटिया तक सड़क का विशेष मरम्मत कार्य का भूमि पूजन किया. विशेष मरम्मत कार्य पर 10.18 करोड़ रुपये की लागत आयेगी, जिससे 19.33 किमी की सड़क मरम्मत होगी. इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजीव कुमार महतो काबलू, सहायक अभियंता उपेंद्र ठाकुर, कनीय अभियंता दिनेश चंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, निताई उरांव, पशुपति महतो, समर भुइयां, अर्जुन सिंह मुंडा, लंबोदर महतो समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है