झारखंड के 17 वर्ष के रोहित बने दुनिया के 5000 छात्रों के टीचर, अमेरिका के कई गवर्नर ने भेजे प्रशस्ति पत्र
Jharkhand News : जमशेदपुर (संदीप सावर्ण): उम्र महज 17 साल. नाम रोहित सिन्हा. खुद 12वीं का छात्र, लेकिन इसी उम्र में भारत सहित अमेरिका, चीन, जापान, रूस समेत दुनियाभर के 14 देशों के 5000 से अधिक विद्यार्थियों के शिक्षक बन गए हैं. पिछले सवा साल में 5000 से अधिक लोगों को मुफ्त शिक्षा दे चुके हैं.
Jharkhand News : जमशेदपुर (संदीप सावर्ण): उम्र महज 17 साल. नाम रोहित सिन्हा. खुद 12वीं का छात्र, लेकिन इसी उम्र में भारत सहित अमेरिका, चीन, जापान, रूस समेत दुनियाभर के 14 देशों के 5000 से अधिक विद्यार्थियों के शिक्षक बन गए हैं. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर पिछले सवा साल में वह 5000 से अधिक लोगों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा दे चुके हैं. रोहित जुस्को स्कूल कदमा के छात्र हैं. रोहित सिन्हा के कार्य की सराहना अमेरिका के चार राज्यों (अर्कांसस, वेस्ट वर्जीनिया, मैसाचुसेट्स, यूटा ) के गवर्नर ने की. उन्हें इमेल के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भेजा और समाजहित में किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की.
इधर, इससे संबंधित जानकारी मिलने पर नीति आयोग की ओर से भी रोहित सिन्हा को फोन कर बधाई दी गयी. रोहित झारखंड के जमशेदपुर के कदमा के रहने वाले हैं. उन्हें इससे पूर्व अटल इनोवेशन मिशन के टॉप 100 की सूची में 23वां रैंक मिल चुका है. आने वाले दिनों में रोहित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार में भी हिस्सा लेंगे. भारत सरकार की ओर से 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को अनुकरणीय कार्य के लिए हर साल सम्मानित किया जाता है. पिछले साल झारखंड से यह पुरस्कार किसी को नहीं मिल पाया था.
अटल टिंकरिंग लैब के सदस्य रोहित ने अप्रैल 2021 में इनोवेशन पोर्ट कम्युनिटी तैयार की. जिसमें उसके अलावा अमेरिका के 10 लोग शामिल हैं. उक्त कम्युनिटी से जुड़े सदस्य ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में छात्रों को तकनीकी ज्ञान सीखने, उनकी वास्तविक स्थिति जानने, अपने कौशल का प्रदर्शन करने और तकनीकी ज्ञान किस प्रकार से विकसित किया जाये, उसे लेकर ट्रेनिंग देते हैं. रोहित ने बताया कि एक साल में करीब 80 सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वाधिक भारत व अमेरिकी विद्यार्थी शामिल होते हैं. इस दौरान इंटरप्रेन्योर शुरू करने से लेकर उसकी ब्रांडिंग, फंडिंग, मार्केटिंग के साथ ही तकनीकी सपोर्ट किस प्रकार से की जा सके, इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाती है.
अर्कांसस के राज्यपाल ने 17 वर्ष की आयु में नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी असामान्य उपलब्धियों के लिए कहा कि तकनीकी नवाचार उत्पादकता बढ़ाता है. यह नये और बेहतर समान और सेवाएं लाता है जो जीवन स्तर के समग्र स्तर में सुधार करते हैं. नवाचार के बिना कुछ भी नया संभव नहीं है. वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर ने कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोहित की उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं. मैसाचुसेट्स के गवर्नर ने कहा छात्रों को उनके तकनीकी कौशल को विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए रोहित के प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकी समुदायों में स्थायी प्रभाव डालेंगे. वहीं, यूटा के उपराज्यपाल ने कहा कि इनोवेशन पोर्ट की जीवन शक्ति सुनिश्चित करने के लिए रोहित के प्रयास व यूटा की समुदाय की पुरानी परंपरा का उनका समर्थन सराहनीय है.
Posted By : Guru Swarup Mishra