जमशेदपुर. गोवा में आयोजित चौथी एशियन रोल बॉल चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों का शनिवार को जमशेदपुर में जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय महिला टीम जमशेदपुर की बेटी इशा सोनकर के नेतृत्व में खिताब अपने नाम किया. वहीं, भारतीय पुरुष टीम में शहर के पीयूष पांडे शामिल थे. महिला टीम की कोच शहर की ज्योति कुमारी थी. खिलाड़ियों व कोच को खेल प्रेमियों ने माला पहनाकर ओपन जीप में पूरे शहर में घूमाया. मौके पर चंदेश्वर साहू व मनोज यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है