11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा स्टेशन पर रोलिंग ब्लॉक, छह ट्रेनें प्रभावित

आद्रा रेलवे स्टेशन पर रोलिंग ब्लॉक के कारण दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द, दो को डायवर्ट व दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

जमशेदपुर :

आद्रा रेलवे स्टेशन पर रोलिंग ब्लॉक के कारण दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द, दो को डायवर्ट व दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 23, 26 व 28 को रद्द रहेगी. आद्रा-वीएए-आद्रा 22 को रद्द रहेगी. इसके अलावा टाटा-हटिया को 23, 24 व 26 जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलाया जायेगा. रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा. आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू को 22 से 28 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा गोमो खड़गपुर-गोमो को भी 26 और 28 जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

विलंब से चल रही है कई ट्रेनें

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से चलने व होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनें देर से चल रही है. इनमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, कामाख्या लोकमान्य तिलक, कर्मभूमि एक्सप्रेस, टाटा खड़गपुर पैसेंजर, पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस, राउरकेला बादाम पहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें