Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन की छत जर्जर
एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन की छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. कर्मचारी वहां बैठकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते है जिसके कारण हर समय वहां महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. कर्मचारियों के अनुसार हम समय डर बना रहता है .
फोटो उमा वरीय संवाददाता , जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन की छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. कर्मचारी वहां बैठकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते है जिसके कारण हर समय वहां महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. कर्मचारियों के अनुसार हम समय डर बना रहता है कि अगर प्लास्टर का कोई बड़ा टूकड़ा टूट कर गिर जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता सकता है. कर्मचारियों ने बताया कि इसको लेकर कई बार अस्पताल प्रबंधन को बोला गया लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके पहले अस्पताल के इमरजेंसी में दो बार छत का प्लास्टर टूट कर गिर चुका है. इसके अलावे अन्य विभागों में भी टूट कर गिरा है. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल की सभी पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा जिसके कारण इसका मरम्मत नहीं हो रही है. बहुत जल्द ही इमरजेंसी,प्रशासनिक भवन व ओपीडी को तोड़ने का काम किया जायेगा. इसके जगह पर नयी बिल्डिंग का निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है