Jamshedpur News :
रोटी बैंक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटिया बस्ती में स्कूली बच्चों के बीच बुधवार को पौष्टिक आहार वितरण किया. मौके पर रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि शहर के कई प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों के लिए हर माह रोटी ड्राइव कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित साउथ पार्क चिन्मया विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को पौष्टिक आहार का दान दिया था. जिसे भाटिया बस्ती के सरकारी स्कूल के लगभग 500 गरीब बच्चों के बीच वितरित किया गया. वहीं स्कूल की हेडमास्टर अनुपमा रानी गौतम ने कहा कि रोटी बैंक गरीब बच्चों में खुशियां बांट रहा है. इस कार्यक्रम में मनोज मिश्रा, देवाशीष दास, अंजू देवी, अनुपमा रानी गौतम, वरुण चटर्जी, अर्चना कुमारी, संजय साहू, रेखा रानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

