Jamshedpur news. रोटी बैंक ने गरीब बच्चों को खिलाया खाना
अंग्रेजी स्कूल के बच्चे माह में एक दिन भोजन दान करते हैं, जिसे गरीब-वंचित परिवार से जुड़े बच्चों के बीच वितरित किया जाता है
Jamshedpur news.
रोटी ड्राइव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमारगोड़ा के सैकड़ों बच्चों के बीच रोटी बैंक ने भोजन वितरण किया. यह भोजन साउथ पार्क चिन्मया विद्यालय के बच्चों ने मुहैया कराया था. कार्यक्रम में उपस्थित रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि रोटी बैंक द्वारा शहर के स्कूलों में रोटी ड्राइव कार्यक्रम विगत तीन वर्षों से चलाया जा रहा है. इसमें अंग्रेजी स्कूल के बच्चे माह में एक दिन भोजन दान करते हैं, जिसे गरीब-वंचित परिवार से जुड़े बच्चों के बीच वितरित किया जाता है. इस कार्यक्रम में रोटी बैंक के ट्रस्टी अनीमा दास, देवाशीष दास, अनूप कुमार, समाज सेवी सुमित सहित स्कूल के प्राचार्य श्रीधर हलधर, शिक्षक महेश कर्मकार, कपाली भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह, पूर्व मुखिया हिमांशु किस्कू, वार्ड पार्षद, विष्णु सिंह, नासिर हुसैन, सपन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है