रोटी बैंक ने कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर की हत्या का किया विरोध
कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में बुधवार को रोटी बैंक ने कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा कर रहे थे.
जमशेदपुर :
कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में बुधवार को रोटी बैंक ने कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान वी वांट जस्टिस, कोलकाता की बेटी को न्याय दो, कार्य क्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा देना होगा, जैसे नारे लगाये गये. इसमें 300 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरे एमजीएम अस्पताल परिसर का घूमकर विरोध प्रकट किया. कार्यक्रम में मनोज मिश्रा ने बताया कि निर्भया के बाद यह घटना देश की सबसे बड़ी जघन्य घटना है. जिसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम है. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए. कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है