आरपीएफ ने लॉन्च किया संज्ञान ऐप, मिलेगी ये जानकारी
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को संज्ञान ऐप को लॉन्च किया. इस ऐप में आरपीएफ को नये और पुराने कानून के प्रावधानों की पूरी जानकारी दी गयी है.
जमशेदपुर :
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को संज्ञान ऐप को लॉन्च किया. इस ऐप को आरपीएफ की टेक्निकल टीम ने तीन नये आपराधिक अधिनियमों- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 की व्यापक जानकारी देने के लिए विकसित किया है.
Also Read: चाइल्ड लाइन व आरपीएफ ने प्लेटफार्म से 7 बच्चों को कराया मुक्त
इस ऐप में आरपीएफ को नये और पुराने कानून के प्रावधानों की पूरी जानकारी दी गयी है. इस ऐप का इस्तेमाल कर यूजर कहीं भी इन कानूनों के बारे में पढ़ और जान सकते हैं. इस ऐप में तीन नए कानूनों के अलावा रेलवे सुरक्षा से संबंधित अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: पलामू से जयपुर गांजा लेकर जा रहे धंधेबाज को आरपीएफ ने पकड़ा