बिष्टुपुर में आरपीएफ का छापा, रेलवे के सामान के साथ चार गिरफ्तार
आदित्यपुर आरपीएफ ने बिष्टुपुर खरकई नदी के पास पटियाला बार के पीछे से रेल संपत्ति की चोरी का स्क्रैप बरामद किया गया है. आरपीएफ द्वारा राजेश जायसवाल और राजू जायसवाल के अवैध टाल में बुधवार शाम को छापेमारी की.
जमशेदपुर :
आदित्यपुर आरपीएफ ने बिष्टुपुर खरकई नदी के पास पटियाला बार के पीछे से रेल संपत्ति की चोरी का स्क्रैप बरामद किया गया है. आरपीएफ द्वारा राजेश जायसवाल और राजू जायसवाल के अवैध टाल में बुधवार शाम को छापेमारी की. इस छापेमारी में आरपीएफ द्वारा लगभग एक टन रेल की पटरी और मालगाड़ी के पार्ट्स के साथ लोहा काटने वाली गैस कटर मशीन, टाटा एसीई मैजिक वाहन भी बरामद किया है. बरामद माल की कीमत 36 हजार रुपये आंकी गई है. छापामारी में राजेश का भाई राजू जायसवाल पकड़ा गया. साथ ही टाल के तीन कर्मचारी मो. मंसूर, मो. आरिफ और रामकरण मौर्य को भी पकड़ा. तीनों जुगसलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है