प्रतिनिधि, बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बंगाल बॉर्डर स्थित दारीसोल व ओडिशा सीमा स्थित जामसोला में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. यहां 24 घंटे वाहनों की गहन जांच हो रही है. यहां शनिवार को दारीसोल चेकपोस्ट पर चार लोगों से 12,49,850 रुपये जब्त किये गये. जो व्यापार के व घरेलू पैसे थे. मगर कागजात नहीं दिखा पाने के कारण राशि को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने 20 अक्तूबर से 3 नवंबर तक दो चेकपोस्टों से लगभग 27 लाख जब्त किये हैं. मालूम हो कि बरसोल थाना क्षेत्र दारीसोल होते हुए बंगाल को जोड़ता है. इस मार्ग से दोनों राज्यों के लोग और विभिन्न प्रकार के व्यापारी आना-जाना करते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार चेकनाका बनाया गया है. वाहन चेकिंग के कारण छोटे-मोटे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर छोटे व्यापारी नकद राशि पर कारोबार करते हैं. चेक पोस्ट पर पैसे जब्त होने से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है. दारीसोल चेक पोस्ट जब्त रुपये 20 अक्तूबर : 3 लाख 13 हजार रुपये 21 अक्तूबर : 73 हजार 730 रुपये 25 अक्तूबर : 2 लाख 35 हजार रुपये 30 अक्तूबर : 4 लाख 55 हजार 500 रुपये 3 नवंबर : 12 लाख 49 हजार 850 रुपये 3 नवंबर : 72 हजार रुपये जामसोला चेकपोस्ट से जब्त रुपये 1 नवंबर : 3 लाख 2 हजार रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है