बिना निविदा के ही एसएसपी कार्यालय पर पैसा खर्च करने का आरोप, जांच की मांग
जमशेदपुर :
विगत दो वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में एसएसपी कार्यालय द्वारा करीब 3.64 करोड़ रुपये अलग-अलग मद में खर्च किये गये हैं. जबकि थाना के कार्यालय में 22.98 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. आरटीआई कार्यकर्ता व बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के संयोजक सदन कुमार ठाकुर द्वारा मांगे गये आरटीआई के जवाब में विभाग द्वारा इसका ब्यौरा दिया गया है. पुलिस विभाग द्वारा दिये गये ब्यौरा में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग की ओर से एसएसपी कार्यालय के खर्च मद में विभाग से 1.20 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. एसएसपी कार्यालय द्वारा अलग-अलग मद में 1.119 करोड़ रुपये खर्च किये गये, जबकि थाना कार्यालय के खर्च में विभाग की ओर से 80 हजार रुपये दिये गये थे. जिसमें 79 हजार रुपये खर्च किये गये. जबकि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में विभाग की ओर से एसएसपी कार्यालय को 2.45 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, जिसमें से एसएसपी कार्यालय में अलग-अलग मद में 2.44 करोड़ रुपये खर्च किये गये, जबकि थाना स्तर पर विभाग द्वारा 15 लाख रुपये आवंटित किये गये थे, जिसमें से थाना स्तर पर 14.99 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. आरटीआई कार्यकर्ता सदन कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इन वित्तीय वर्ष में बिना निविदा के ही एसएसपी कार्यालय द्वारा रुपये खर्च किये गये. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है