फोन पर आया लिंक, टच करते ही खाता से निकल गये 42000 रुपये, पुलिस ने किया फ्रीज
फोन पर आया लिंक, टच करते ही खाता से उड़े 42000 रुपये, पुलिस ने किया फ्रीज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी अंशुमन प्रसाद के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 42 हजार रुपये की ठगी कर ली. अंशुमन प्रसाद ने मानगो थाना में मोबाइल नंबर 8456965043 के धारक के खिलाफ ठगी करने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि अंशुमन के मोबाइल पर उक्त नंबर से एक लिंक आया. लिंक आने के बाद अंशुमन ने उस लिंक को ओपन कर दिया. उसके बाद उनके मोबाइल पर एक एपीके एप्प खुला. इसके बाद उसके बैंक खाता से 42 हजार रुपये की निकासी हो गयी. मानगो पुलिस ने बताया कि ठगी हुई रकम को पुलिस ने फ्रीज कर लिया है. साथ ही पुलिस मोबाइल नंबर के धारक के बारे में पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है