एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित
एमजीएम अस्पताल परिसर में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां नयी बिल्डिंग बन रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसके लिए 50 करोड़ का आवंटन मिला है.
जमशेदपुर :
एमजीएम अस्पताल परिसर में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां नयी बिल्डिंग बन रही है. इस पर विभाग 453 करोड़ खर्च कर रहा है. विभाग से अभी तक 167 करोड़ की राशि आवंटित हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसके लिए 50 करोड़ का आवंटन मिला है. नये भवन में प्रशासनिक भवन, इमरजेंसी, पुरुष, महिला व शिशु वार्ड, बर्न यूनिट, गायनिक वार्ड, ब्लड बैंक, अलग-अलग विभाग, स्टाफ क्वार्टर के अलावा पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है