15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप ने भी किया बोनस का ऐलान, 3.35 लाख रुपये तक मिलेगा बोनस

TGS Bonus Agreement: टाटा स्टील प्रबंधन और टिस्को मजदूर यूनियन (TISCO Workers Union) के बीच वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुनाफा के आधार पर 20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों को दिया गया है. मौके पर वर्ष 2023-24 तक के वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया.

टाटा स्टील (Tata Steel) के बाद टाटा ग्रोथ शॉप (Tata Growth Shop – TGS) में भी शुक्रवार को बोनस समझौता (Bonus Agreement) हो गया. प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौता के अनुसार, कंपनी के 267 कर्मियों के लिए 3.49 करोड़ रुपये जारी किये जायेंगे. न्यूनतम बोनस 72,624 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा, जबकि अधिकतम बोनस राशि 3,35,692 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट होगी.

  • न्यूनतम बोनस 72,624 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा

  • अधिकतम 3,35,692 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा

कर्मचारियों के लिए 20 फीसदी बोनस का ऐलान

टाटा स्टील प्रबंधन और टिस्को मजदूर यूनियन (TISCO Workers Union) के बीच वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुनाफा के आधार पर 20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों को दिया गया है. मौके पर वर्ष 2023-24 तक के वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया.

Also Read: Tata Steel Bonus 2022: 365 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील, अधिकतम Bonus 4.58 लाख रुपये

बोनस समझौता पर इन लोगों ने किये हस्ताक्षर

बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से वीपी अवनीश गुप्ता, वीपी अत्रेयी सान्याल, जीएम टीजीएस शरद कुमार शर्मा, चीफ ग्रुप एचआर आइआर जुबिन पालिया अन्य और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वीपी, दिनेश चंद्र उपाध्यय, महामंत्री शिव लखन सिंह व अन्य मौजूद रहे और समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया.

रिपोर्ट- विकास श्रीवास्तव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें