डोबो : चलते ट्रेलर में लगी आग, जल कर राख

डोबो : चलते ट्रेलर में लगी आग,जल कर राख

By NIKHIL SINHA | April 26, 2025 9:44 PM

मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां, आग पर पाया काबू

फोटो – ऋषि

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

डोबो रोड में डोबो के पास एक चलते ट्रेलर (जेएच05डीएम-5945) में अचानक से आग लग गयी. आग लगने के साथ ही ट्रेलर का चालक और खलासी गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. वहीं आगजनी के साथ ही ट्रेलर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है. घटना के संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि ट्रेलर पारिख ट्रांसपोर्ट का है. ट्रेलर पर स्टील लोड है, जिसे जमशेदपुर की ओर लाया जा रहा था. उसी दौरान ट्रेलर में अचानक से आग लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही दमकल की दो गाड़ियों को फौरन मौके पर बुलाया गया, लेकिन दमकल आने के पूर्व ट्रेलर का अधिकांश भाग जल कर राख हो चुका था.

मुख्य सड़क पर आग लगने के कारण उस मार्ग से आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गयी. कुछ देर तक लोग जाम में फंसे रहे. हालांकि पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहनों को बारी-बारी से जाम से मुक्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है