रूरल ग्रीन की टीम ने हिना एलायड के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

टेल्को मैदान में खेले जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ग्रीन की टीम ने हिना एलायड को 67 रन से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:02 PM

जमशेदपुर. टेल्को मैदान में खेले जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ग्रीन की टीम ने हिना एलायड को 67 रन से पराजित किया. रूरल ग्रीन की टीम ने 49.3 ओवर में दस विकेट पर 278 रन बनाये. रेमंड हपडगड़ा ने 66 रनों की पारी खेली. हिना एलाड के अविनाश को तीन विकेट मिला. जवाब में हिना एलाड की टीम 37.1 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी. अर्जुन कुमार ने 74 रन बनाये. रेमंड ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिये. रेमंड को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Next Article

Exit mobile version