Jharkhand News (पटमदा, पूर्वी सिंहभूम) : बैंक ऑफ इंडिया की 116वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में पटमदा, काटिन एवं बोड़ाम शाखा की ओर से मेगा स्वयं सहायता समूह (Self Help Group- SHG) ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर 3 शाखाओं से 81 महिला समूहों के बीच एक करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया, जबकि पूरे जमशेदपुर अंचल की ओर से कुल 116 समूहों के बीच 1 करोड़ 83 लाख रुपये का ऋण बांटे गये.
इस मौके पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर सतीश कुमार ने कहा कि सरकार को आप पर भरोसा है और बैंकों को भी आपके प्रति भरोसा बढ़ी है. यही वजह है कि पहले जहां एक लाख तक का ऋण पाने के लिए आपलोगों को सोचना पड़ता था. वहीं, आज स्वयं सहायता समूह (Self Help Group- SHG) के माध्यम से 20 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.
श्री कुमार ने कहा कि आप सुनिश्चित करें कि नियत समय पर बैंक का ऋण चुकायेंगे. इस पूंजी से अपने व्यवसाय को बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ाएं. साथ ही कि महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई जगहों पर महिलाएं कुटीर उद्योग के माध्यम से स्वावलंबी बनी है और उसमें बैंकों का अच्छा योगदान रहा है.
Also Read: जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में रात्रि कोरोना वैक्सीन सेंटर की हुई शुरुआत, जानें कब तक मिलेगा टीका
वहीं, LDM दिवाकर सिन्हा ने कहा कि बैंकों के साथ समन्वय बनाने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने की जरूरत है. अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि आपलोग बैंक से मिलने वाले पूंजी का सदुपयोग करते हुए उसे ससमय लौटाएं और अपनी आजीविका को बेहतर बनाने के लिए काम करें.
बोड़ाम के जिला पार्षद स्वप्न कुमार महतो ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्र के ग्राहकों की पहली पसंद है. इसलिए यहां के 70 फीसदी से भी अधिक लोग बैंक ऑफ इंडिया में कारोबार करते हैं. उन्होंने बोड़ाम में बैंक परिसर को बड़ा करने, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, बैंकों का रूल्स रेगुलेशन से संबंधित बैनर बाहर लगवाने की भी मांग की गयी.
समारोह को विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, जिला पार्षद चंपा मुर्मू, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, JSLPS की DPM आशियानी मानकी, DM इफ्तखार आलम, पद्मावती बरिहा, BPM अनिता राहिल टुट्टी, बैंक ऑफ इंडिया के कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार, ब्रांच मैनेजर अमित रंजन, विकास कुमार साहू, रजनीश सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कुमारी शीलगत व धन्यवाद ज्ञापन अमित रंजन ने किया.
Posted By : Samir Ranjan.