शिबू सोरेन को खाने में क्या है पसंद, विधायक सविता महतो ने कर दिया खुलासा
Sabita Mahato: सविता महतो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी को मकर टुसू पर्व की शुभकामनाएं भी दी.
जमशेदपुर : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने गुरुवार को राज्य सभा सांसद सह झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. मौके पर उन्होंने सभी को टुसू पर्व की शुभकामनाएं दी और गुड़पीठा भेंट की. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शिबू सोरेन को गुड़ पीठा बहुंत पसंद है.
मुलाकात के दौरान इन मुद्दों पर हुई बातचीत
विधायक सविता महतो ने बताया कि उनके पति सुधीर महतो टुसू पर्व पर अलग से गुड़ पीठा बनवा कर ले जाते थे और गुरुजी को भेंट करते थे. क्योंकि उन्हें गुड़ पीठा बहुत पसंद है. मुलाकात के दौरान झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजीव कुमार महतो काबलू, समीर महतो भी उपस्थित थे. मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन से विधानसभा संबंधी कई योजनाओं पर चर्चा की. साथ ही साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.
सविता महतो ईचागढ़ से लगाता दो बार जीतने वाली पहली महिला विधायक
बता दें कि विधायक सविता महतो ईचागढ़ से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली पहली महिला विधायक है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वांदी हरेलाल महतो को बड़े अंतर से हराया है. उन्होंने अब तक ईचागढ़ विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ा है, जिसमें उन्हें दो में सफलता मिली. पहला चुनाव 2014 में वे भाजपा प्रत्याशी साधु चरण महतो से हार गयीं थीं. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हर राउंड में बढ़त मिली. झारखंड गठन के बाद लगातार दो बार यहां से चुनाव जीतने वाले अरविंद सिंह ही थे.